ग्वालियर जिले में राज्य शासन द्वारा नई तहसील का गठन, 36 पटवारी हलकों को किया गया शामिल

ग्वालियर जिले में राज्य शासन द्वारा ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील का गठन किया गया है। इस नई तहसील का मुख्यालय ग्वालियर रहेगा और इसमें 36 पटवारी हलके शामिल किए गए हैं।

ग्वालियर: ग्वालियर जिले में राज्य शासन द्वारा ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील का गठन किया गया है। इस नई तहसील का मुख्यालय ग्वालियर रहेगा और इसमें 36 पटवारी हलके शामिल किए गए हैं। राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा राजपत्र में इस तहसील का नोटिफिकेशन करा दिया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से ग्वालियर को इस नई तहसील की सौगात मिली है। उन्होंने ग्वालियर ग्रामीण तहसील गठित करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नवगठित ग्वालियर ग्रामीण तहसील में मुरार तहसील के सर्किल मुरार के पटवारी हलका क्र.-1, 2 व 3 तथा सिटी सेंटर तहसील के महलगाँव सर्किल के पटवारी हलका क्र.-11, 12, 13 व 14, मेहरा सर्किल के पटवारी हलका 15 व 16 एवं उटीला सर्किल के पटवारी हलका क्र.-17 को शामिल किया गया है। इसके अलावा तहसील ग्वालियर के कुलैथ सर्किल के पटवारी हलका क्र.-1, 2 एवं 8 से 17, पुरानी छावनी सर्किल के पटवारी हलका नं. 3 से 7, 18 व 19 एवं 30, बहोड़ापुर सर्किल के पटवारी हलका क्र.-20 व 21, गिरवाई सर्किल के पटवारी हलका नंबर क्र.-33, 34, 39 व 40 इस तहसील में शामिल किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button