
डेस्क: आज पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं वही कुमाऊँ के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। 10 पदों के लिए मतदान चल रहा हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रसंघ चुनाव का मतदान हो रहा हैं, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जबकि 10 पदों के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है। एमबीपीजी कॉलेज में इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
जहां एबीवीपी के कौशल बिरखानी, एनएसयूआई के सूरज भट्ट और एबीवीपी की बागी रश्मि लमगड़िया के बीच कड़ी टक्कर है। 3 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 2 बजे तक मतदान के बाद 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं एमबीपीजी कॉलेज के आसपास धारा 144 लगाई गई है, नैनीताल रोड के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है, साथ ही जुलूस पर भी पूर्ण प्रतिबंध है, इसके अलावा ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है, हल्द्वानी के अलावा जिले में नैनीताल डीएसबी केंपस, रामनगर और हल्द्वानी महिला महाविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में भी छात्रसंघ के लिए में मतदान चल रहा है।
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के परिषर छात्र संघ चुनाव मतदान आज 10बजे से शुरू हो गया है। वही दोपहर 2बजे के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित होने के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस छात्र संघ चुनाव में 6400 विद्यार्थी करँगे मतों का प्रयोग करंगे अध्यक्ष महासचिव सहित अन्य पदों के लिये14प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 7विद्यार्थी निर्विरोध चुने गए हैं। कैम्पस प्रशासन ने 9 मतदान केंद्र बनाये गए है। परिषर में मतदान शांति पूर्वक कराये जाने के लिए पुलिस फ़ोर्स सुरक्षा व्यवस्था केलिये लगाए गए है प्रशासन ने कानून ब्यवस्था बनाये रखने के लिये परिषर में धारा 144 लागू की गई है।
रुड़की केएल डीएवी कॉलेज में भी मतदान प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि 6 पदों के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में है जबकि 1328 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने छात्र नेताओं को चुनेंगे। वही छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राएं मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वही पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े बंदोबस्त किए गए है। 1 बजे तक मतदान होगा उसके बाद मतगणना होगी और विजय घोषित होने के बाद शपथग्रहण समारोह भी होगा। वही पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का कहना है छात्र संघ चुनाव को लेकर पीएसी की टुकड़ी औऱ पुलिस बल अलर्ट है। वही विजय जुलूस को मना किया गया है साथ ही जो निर्देश मिले हैं उन्हें अमल में लाया जाएगा। वही केएल डीएवी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई में सीधी टक्कर मानी जा रही है।