शुगरमिल की टरबाइन मशीन में लगी आग, किसानों ने किया जीएम आफिस का घेराव

उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र की नादेही शुगरमिल में बृहस्पतिवार को गन्ना फेक्ट्री में तकनीकी खराबी के चलते टरवाइन मशीन में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई कर्मचारी आग की चपेट में नही आया व मुश्किल आग पर काबू पाया गया।

दरअसल जसपुर के आज सुबह नादेही शुगरमिल में तकनीकी खराबी के चलते टरवाइन मशीन में आग लग गई जिसके बाद फेक्ट्री बंद हो गई। गुस्साए किसानों ने जीएम आफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की तथा फेक्ट्री को जल्द चलाने की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने फेक्ट्री का निरीक्षण किया और कर्मचारियो की फटकार लगाई।

विधायक आदेश चौहान ने बताया कि पता चला कि मिल बंद पड़ी है ऑयल गिरने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है, जिससे नुकसान हुआ है और फेक्ट्री बंद है। जीएम शुगरमिल और चीफ इंजीनियर को बुलाया गया है विधायक बोले मिल में सफाई की व्यवस्था ठीक नही है क्योंकि की बगास गिरने के कारण शार्ट से आग लगी है। मिल प्रसाशन से बात की गई है आज रात 9 बजे तक मिल चलाने की बात कही गई है और फेक्ट्री जल्द चलनी चाहिए किसान का गन्ना अभी बकाया है।

वहीं शुगर मिल जीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि आज सुबह शार्ट सर्किट के कारण टरवाइन मशीन के नीचे प्लेटफार्म में आग लग गई थी, जिसे बुझा दिया गया था। टरवाइन मशीन में कुछ फाल्ट हो गया था जिसका समान मंगाया गया है। टरवाइन इंजीनियर लगे हुए है और प्रयास है जल्द ही मिल को चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV