सुल्तानपुर: मंत्री आशीष पटेल एलुमनी कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- कॉलेज कोई हो शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने कमला नेहरू प्रौद्यौगिकी संस्थान के एलुमनी कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुरातन छात्र छात्राओं का अभिवादन किया। साथ ही परिसर में नवनिर्मित और हर सुविधाओं से सुसज्जित भाभा छात्रावास का उद्घाटन किया।

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने कमला नेहरू प्रौद्यौगिकी संस्थान के एलुमनी कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुरातन छात्र छात्राओं का अभिवादन किया। साथ ही परिसर में नवनिर्मित और हर सुविधाओं से सुसज्जित भाभा छात्रावास का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पुरातन छात्रों द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षित करने वाली परम्परा कोशिश की भी तारीफ की। वहीं मीडिया से रूबरू हुये आशीष पटेल ने कहा की हमारा पहला प्रयास यही है कि चाहे सरकारी कालेज हो या प्राइवेट, शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।

मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि शिक्षा की अच्छी गुणवत्ता के लिए जो भी सुधार की जरूरत है उसे पूरा किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने का भी प्रयास जारी है। वहीं KNIT के छात्र छात्राओं द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाये जाने की लगातार चल रही परंपरा कोशिश की आशीष पटेल जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ये कोशिस हर जगह लागू की जाय।

Related Articles

Back to top button