आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मुकदमों को ट्रांसफर करने की मांग ठुकराई, कही ये बड़ी बात..

उत्तर प्रदेश : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.तजा मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बेटे अब्दुला पर चल रहे केस को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है. आपको बता दे कि आजम ने अपनी इस याचिका में कहा था कि उनको यूपी में न्याय नहीं मिलेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने आजम की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा की इस मामले में सर्वोच्च अदालत के दखल की कोई वजह नहीं दिखती है. कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य में आपको न्याय नहीं मिलेगा, आप हाईकोर्ट जाएं, आप चाहे तो याचिका वापस लें. आजम खान की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे क्लाइंट के खिलाफ 87 एफआईआर है और इन सभी मामलों को राज्य से बाहर स्थानांतरित किया जाए.

कपिल सिब्बल ने कहा की हमको यूपी में न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है इसलिए कृपया सभी मुकदमों को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की कृपा करें. सर्वोच्च अदालत ने आजम खान के इस आग्रह को खारिज कर दिया और कहा ऐसा नहीं है की आपको राज्य में न्याय नहीं मिलेगा.

Related Articles

Back to top button