
उत्तर प्रदेश : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.तजा मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बेटे अब्दुला पर चल रहे केस को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है. आपको बता दे कि आजम ने अपनी इस याचिका में कहा था कि उनको यूपी में न्याय नहीं मिलेगा.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 4, 2023
➡सपा नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
➡सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
➡मामलों को राज्य के बाहर ट्रांसफर करने से इनकार
➡सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार#Delhi #Azamkhan pic.twitter.com/hvXrJkeanj
सुप्रीम कोर्ट ने आजम की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा की इस मामले में सर्वोच्च अदालत के दखल की कोई वजह नहीं दिखती है. कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य में आपको न्याय नहीं मिलेगा, आप हाईकोर्ट जाएं, आप चाहे तो याचिका वापस लें. आजम खान की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे क्लाइंट के खिलाफ 87 एफआईआर है और इन सभी मामलों को राज्य से बाहर स्थानांतरित किया जाए.
कपिल सिब्बल ने कहा की हमको यूपी में न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है इसलिए कृपया सभी मुकदमों को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की कृपा करें. सर्वोच्च अदालत ने आजम खान के इस आग्रह को खारिज कर दिया और कहा ऐसा नहीं है की आपको राज्य में न्याय नहीं मिलेगा.