देश भर में पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री, खरीद पर बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट 26 जुलाई को करेगा सुनवाई

देश भर में पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री, खरीद पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 26 जुलाई के लिए टल गई। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया 26 जुलाई से मामले को अंतिम सुनवाई के लिए लगाएगा।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले मुख्य मामले को सुना जाएगा, अवमानना मामले को बाद में सुनवाई होगी।

आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एम आर शाह ने कहा दिवाली आती है, चली जाती है, लेकिन मुख्य मामला ज्यों का त्यों रह जाता है हम ऐसा नहीं चाहते हैं। सुनवाई के दौरान पटाखा निर्माताओं की ओर से पेश वकील दुष्यन्त दवे ने कहा कि अभी भी बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखे बनाये जा रहे है, ऑथरिटी को अवैध पटाखा निर्माण पर सख्त एक्शन लेना चहिये, यह मामले की सुनवाई के उचित समय है जुलाई में मामले की सुनवाई होनी चाहिए।

वरिष्ठ वकील दुष्यंत दावे मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट मवन लंबित मामलों के बारे में कहा कि अकेले SC में 70 हज़ार से ज़्यादा केस पेंडिंग है। जस्टिस शाह ने कहा कि इतने केस पेंडिंग रहने की वजह वकीलों की ओर से सुनवाई टालने के लिए किए जाने वाला आग्रह है। हर दिन 4-5 केस ऐसे आते है। अगर हम सुनवाई नहीं टालते तो शायद लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, पर हमें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि दूसरे पंसद कर रहे है या नहीं। हमे दूसरों को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमें काम करना चाहिए। जस्टिस एम आर शाह ने कहा कि हम चाहते है कि जूनियर वकील मामले की सुनवाई के दौरान बहस करें, कोर्ट कई बार जूनियर वकील को बहस करने के लिए कहता है लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं।

Related Articles

Back to top button