चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहें सुरेश रैना इस बार आईपीएल सीजन 2015 में कमेंट्री करते दिखेंगे। स्टार नेटवर्क ने सुरेश रैना और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को इस बार अपनी हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल किया है। दरअसल फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन में इस बार किसी टीम ने भी सुरेश रैना को नहीं खरीदा था।
और वह नीलामी मे अनसोल्ड रहें थे। बता दे कि यह 2020 के बाद पहला अवसर है जब सुरेश रैना आईपीएल में खेलेंते नहीं दिखेंगे। क्योकि 2020 में सुरेश रैना ने खुद से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं रवि शास्त्री भी लंबे समय बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे।
आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।