अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस कायम, कल नामांकन की आखिरी तारीख

जयराम रमेश के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया गया है।

अमेठी और रायबरेली लोक सभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कल अमेठी और रायबरेली में नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन अब तक कांग्रेस ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कल दावा किया था कि 24 से 30 घंटे में अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन अब तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जयराम रमेश के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर दिल्ली में लगातार मीटिंग हो रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है। अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हैं। लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

क्योंकि यह तो स्पष्ट है यदि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी की जीत पक्की है। यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा। यही स्थिति रायबरेली में भी है। दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि 3 मई है ऐसे में आज या कल सुबह तक नाम का एलान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button