स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर वार, बोले- 2024 में भाजपा की विदाई होगी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया. घोसी में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा की जीत होगी,भाजपा हारेगी.

इटावा- स्वामी प्रसाद मौर्य का इटावा में आगमन हुआ. स्वामी प्रसाद मौर्य यहां सपा नेता मनीष यादव से जिला कारागार में मिलने पहुंचे थे. जहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधा.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया. घोसी में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा की जीत होगी,भाजपा हारेगी. चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर कहा कि वैज्ञानिकों को इसका श्रेय देना चाहिए. g20 को लेकर भी बड़ा बयान दिया. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हिंदू राष्ट्र घोषित करने के बात पर भी बड़ा बयान दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. विपक्षी पार्टियों के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. सरकारी संसाधनों को भी बेचने का भाजपा काम कर रही है. 2024 में भाजपा की विदाई होना निश्चित है. एक देश एक चुनाव को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चाहतों को उद्योगपतियों को मालामाल करने में जुटी है. शिवपाल सिंह यादव राजनीति के अच्छे खिलाड़ी और एक अच्छे नेता है.इंडिया गठबंधन को लेकर के भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा हमारी सलाहकार नहीं है.जितना इंडिया के खिलाफ बोलेंगे इंडिया उतना ही गुणात्मक ढंग के साथ भाजपा का सूपड़ा साफ करने के लिए आगे बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button