स्वामी प्रसाद मौर्या अपने बयान पर अडिग, कहा मुझ पर इनाम घोषित करने वाले खुद आतंकवादी !

स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को भारत समाचार से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस को लेकर दिए गए अपने बयान से...

स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को भारत समाचार से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस को लेकर दिए गए अपने बयान से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिए। उन्होंने कहा पक्के पुल के पास मंदिर में जिन लोगों ने मेरे नाम के आगे अधर्मी लगाया है उन से बड़ा अधर्मी कोई नहीं है। कोई भी संत कोई भी महंत कभी किसी को मंदिर में आने जाने से नहीं रोक सकता हैं।

उन्होंने आगे कहा, वैसे भी जिस जगह मुझे रोकने के लिए पोस्टर लगाया गया है ना तो मैं ऐसी जगह पर गया हूं ना आगे कभी जाऊंगा। किसी दूसरे वर्ग का व्यक्ति जबान काटने और गर्दन काटने की बात करता है तो उसे आतंकवादी कहा जाता है मेरी गर्दन काटने की बात करने वाले संत महंत नहीं हो सकते हैं, बल्कि वह शैतान और आतंकवादी है। मुझ पर इनाम घोषित करने वाले आतंकवादी है।

उन्होंने कहा मैं अपने बयानों पर पूर्व की भांति अडिग हूं। ना तो मैं इन बयानों से पीछे हटा हूं ना हटूंगा। मैंने किसी धर्म का अपमान नहीं किया है। सिर्फ मैंने उन लाइनों को हटाने की बात की है जिसमें दलितों का, महिलाओं का और पिछड़ों का अपमान किया गया है।

इस दौरान उन्होंने नेताजी को मिले पदम् विभीषण सम्मान को लेकर भी एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारतीय जनता पार्टी ने पदम विभूषण देकर सम्मानित नहीं बल्कि अपमानित किया है। उन को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने देश के लिए काम किया है भारत रत्न का सम्मान उन्हें मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Live TV