
लखनऊ; आज 26 मई को सुबह 11.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समाहोह होना है. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए नगर निगम ने खास तैयारियां की हैं. नव निर्वाचित मेयर सुषमा खरकवाल ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शहीदों की पत्नियों, पूर्व सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों को निमंत्रण पत्र भेजा है. इस सभी लोगों को पंक्ति में प्रथम स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गई है.
मेयर पद की शपथ लेने के बाद सुषमा खर्कवाल देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की विधवाओं का आशीर्वाद लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल, सीएम, रक्षामंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, समेत सभी मंत्रियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा सभी विधायकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
मण्डलायुक्त रोशन जैकब नव निर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण के दौरान नव निर्वाचित पुरुष पार्षद भगवा कुर्ता, सफ़ेद कमीज, धोती और ख़ास पहाड़ी टोपी लगाएंगे. वहीं, महिला पार्षद सिल्क साड़ी और चिकन सूट में नजर आएंगी. लखनऊ नगर निगम में कुल 110 पार्षदों में से 37 महिला पार्षद हैं. सुषमा खर्कवाल का परिवार भी शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में होगा शामिल होगा. उनके परिवार के लोग कनाडा से लखनऊ पहुँच चुके हैं.