T20 : निर्णायक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हरा, भारत बना टी20 सीरीज़ का विजेता

रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान आस्ट्रेलिया को 6 विकटों से हराया।

Desk: रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान आस्ट्रेलिया को 6 विकटों से हराया। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। भारत के आलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेयर आफ दी सीरीज़ चुना गया और निर्णायक मुकाबले में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सूर्य कुमार यादव प्लेयर आफ दी मैच बने।

विश्व की नम्बर वन टी20 टीम भारत और विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी यह सीरीज़ विश्व कप की तैयारी को देखते हुये दोनो टीमों के लिये काफी महत्वपूर्ण थी। जिसमें सीरीज़ का पहला मैच गवाने के बाद भारत ने जोरदार वापसी कर लगातार दो मैच जीत कर अपना दबदबा कायम रखा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये कैमरान ग्रीन और टिम डेविड के अर्धशतकों के बदौलत मेहमान टीम ने 7 विकट के नुकसान पर 186 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी ही अपना विकेट गवां बैठै।

जिसके बाद कोहली (63) और यादव(69) की 104 रनों की शतकीय साझेदारी के बाद आखिऱी ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक ने चौका लगाकर 187 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया। गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 ने विकेट चटकाये। इन्हे प्लेयर आफ दी सीरीज़ चुना गया। अक्षर ने सीरीज़ में कुल 8 विकेट झटके थे।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब अगली सीरीज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितम्बर से खेलेगा। जिसके बाद टीम सीधे विश्व कप में भाग लेने के लिये आस्ट्रेलिया रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV