टी-20 वर्ल्ड 2021 में टीम इंडिया कल अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया का यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। वहीं इस मुकाबले में जो टीम हारेंगी वो अंतिम 4 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।
आपको बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमे अपना पहला मैच हार चुकी है। दोनों टीमों को पाकिस्तान ने हराया है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमो को अपने बाकी के मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ खेलने है। ऐसे में जो भी टीम कल के मुकाबले में जीतेगी वह सेमीफाइनल की दौड़ में आगे निकल जाएगी।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मे भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारत आजतक न्यूजीलैंड से टी-20 वर्ल्ड कप में कभी जीता नहीं हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार साल 2007 में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत को 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद साल 2016 मे भी भारत को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया था। इस मैच में भारत 126 रनों का पीछा करते सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।