टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े साथ बजे खेला जाएगा। आपको बता दे कि दोनों ही टीमो ने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट का विश्व कप नहीं जीता है।
ऑस्ट्रेलिया टीम इससे पहले 2010 में टी20 विश्व कप का फाइनल खेल चूकी है जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही है। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंचा है
आपको बता दे कि फाइनल में ओस अहम भूमिका निभा सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती। इसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोने टीमें 2015 विश्व कप का फाइनल खेल चूकी है। जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथो न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।