T-20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने से इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप खेलने आस्ट्रेलिया जा रही टीम से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गये हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप खेलने आस्ट्रेलिया जा रही टीम से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गये हैं। वह पीठ की समस्या के चलते अगले छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सिरीज से भी बुमराह बाहर कर दिये गये हैं। भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले ही पैर में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।

भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हे इलाज के लिये बेंगलूरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में भेजा जाएगा। एशिया कप में टीम से बाहर रहने के बाद बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टी20 सिरीज में वापसी की। जिसमें पहले मैच में आराम करने के बाद अगले दो मैचों में वह प्लेइंग11 का हिस्सा थे परन्तु वह पूरी लय में नहीं दिखे थे।

बुमराह के विश्व कप की टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सिरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। कोविड पॉज़िटिव होने के कारण शमी ने सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था। बुमराह के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उनकी जगह टीम में शिराज को शामिल किया गया है।

कुछ इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। वहीं मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV