इस साल के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद, बीसीसीआई ने बुधवार को हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ टी 20 आई श्रृंखला के लिए भारतीय कप्तान नियुक्त किया। बता दे कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी।
इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को जहां टीम का कप्तान नियुक्त किया गया वहीं भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दे कि टीम इंडिया 26 और 28 जून को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी।
भारत की टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल , रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।