Desk : व्हाट्सएप ( WhatsApp ) दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और इंस्टेंट मेसेजिंग एप है. समय समय पर इसमें अपडेट आते रहतें हैं. ये अपडेट यूज़र्स की जरूरतों को देखतें हुए किए जाते हैं. व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट किया है जो लोगो को कई सहुलियत मिल सकती है. ये अपडेट व्हाट्सएप के ग्रुप को लेकर किया गया है. अब व्हाट्सएप ग्रुप में 256 की जगह 512 लोगों को जोड़ने की सहूलियत व्हाट्सएप देने जा रहा है.
ग्रुप में जुड़ेंगे 512 मेंबर ( 512 Members will Join group )
आपको बता दें कि अब ग्रुप एडमिन व्हाट्सएप में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे. पहले ये संख्या 256 तक सीमित था. इससे ग्रुप का विस्तार करने में काफी आसानी होगी.
एडिट का मिलेगा विकल्प ( Edit option will be available )
एक रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सएप इस वक्त मैसेज के एडिटिंग पर वर्क कर रहा है. इससे आप भेजे गए मेसेजेज को एडिट कर पाएंगे. जल्द ही ये फीचर भी लोगो को व्हाट्सएप में मिल सकता है.
व्हाट्सअप हमेशा अपने यूज़र्स के लिए नए नए फीचर लाता रहता है, अब व्हाट्सएप इन नए फीचर्स पर वर्क कर रहा है. हालांकि संभव है कि ये फीचर्स जल्द ही नए वर्जन में आये.
ऐसे करे व्हाट्सएप अपडेट ( How to update WhatsApp)
अगर आप एंड्राएड यूज़र हैं तो सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर में जाएँ और ऊपर सर्च बार में व्हाट्सएप लिखें जिसके बाद आपके सामने एक विकल्प अपडेट का दिखेगा, जिसपर क्लिक कर आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं.