Tech: गहरे मेनहोल की सफाई करेगा रोबोट, स्मार्ट सिटी के तहत आई बांडीकुट नाम की मशीन

कानपुर में अब गहरे मेनहोल की सफाई रोबोट करेगा। नगर निगम में ‘बांडीकुट’ नाम का रोबोट आ गया है। जिसे केरल की कंपनी जेनरोबोटिक्स ने तैयार किया है

कानपुर में अब गहरे मेनहोल की सफाई रोबोट करेगा। नगर निगम में ‘बांडीकुट’ नाम का रोबोट आ गया है। जिसे केरल की कंपनी जेनरोबोटिक्स ने तैयार किया है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर आई यह पहली मशीन रोबोटिक ऑपरेशन पर काम करेगी। जिसके बाद मजदूरों को जोखिम उठाकर मैनहोल की सफाई के लिए अंदर नहीं उतरना होगा।

मशीन के बारे में जानकारी देते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि, रोबेटिक मशीन को मंगाया गया है। जिससे मैनहोल व गंदगी की सफाई की जाएगी। कहा कि अगर ट्रायल सफल हुआ तो आगे और मशीने के भी आर्डर दिए जाएंगे ताकि शहर में जहां जरूरत पड़े रोबोट को काम पर लगाया जा सके। उन्होने बताया कि, नगर निगम ने यह पहली मशीन खरीदी है। जिसका डेमो किया जाएगा। कोशिश यही है कि, शहर में ऐसी जगह जहां पर मजदूरों की जानमाल का खतरा रहता है वहां इस मशीन का उपयोग किया जाए।

इसके साथ ही जहां मजदूर व सफाई कर्मचारी नहीं जा सकते वहां पर भी इस मशीन का उपयोग किया जाएगा। आपको बता दें कि, यह मशीन रोबोट कमांड पर काम करेगी। इसमें यूजर इंटरफेस है। जिसमें चार कैमरे लगे हैं। रोबोट सेंशर ऑपरेशन पर काम करेगा। डैशबोर्ड पर लगे बटन की सहायता से मशीन को कमांड दिया जायेगा। इनपुट देने के बाद जैसे ही पाइप मैनहोल के अंदर जाएंगे, तो अंदर का कचरा व मलबा स्क्रीन पर दिखने लगेगा। जिसे आसानी से ऑपरेट कर बाहर निकाल सकेंगे।

Related Articles

Back to top button