
बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के लुहारा गाव में सराय बिनोली मार्ग पर खड़े ट्रेक्टरों से तेल व बेंटरे चोरी घटना सामने आई हैं। जब ट्रेक्टर चालक काम पर जाने लगे तब जाकर चोरी का पता चला। पीड़ितों ने चौकी पुलिस को घटना की जानकारी देकर काईवाई की मांग की।
लुहारा गाव में सराय बिनोली मार्ग पर ट्रेक्टर चालक मजदूरी करने के बाद अपने ट्रेक्टर टोले सड़क पर खड़े कर देते है , शनिवार की रात चोरों ने करीब चार ट्रेक्टरों से बेंटरे व आठ ट्रेक्टरों का डीजल चोरी कर लिया। रविवार सुबह जब चालक मजदूरी के लिए जाने लगे तो ट्रेक्टर स्टार्ट न होने पर चोरी का पता चला, एक के बाद एक चालक ने अपने ट्रेक्टर देखे तो सबको चोरी का पता चला, चोरी की घटना पता चलते ही वहां भीड़ इक्क्ठा हो गई। पीड़ितों का कहना है करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है जिसमें इकरामु, इंतजार, यासीन, शाहिद, पीड़ितों ने सराय चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, पुलिस ने जल्द खुलासे की बात कही।