Terrorist Attack: वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद तलाशी तेज, 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में हुई घेराबंदी

घायलों में एक सैनिक की भी हालत गंभीर हो गई. इस बीच सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

कश्मीर- जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के एक काफिले पर घातक हमला किया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया.जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए. घायलों में एक सैनिक की भी हालत गंभीर हो गई.

इस बीच सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया है. और आर्मी के अतिरिक्त जवान पुंछ में जर्रा वाली गली पहुंच गए हैं. इस हमले की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि आतंकियों ने किस कदर सेना के वाहनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. सेना के काफिले में शामिल एक ट्रक के विंडस्क्रीन पर दो दर्जन से अधिक गोलियों के निशान नजर आए.

इसके अलावा ये भी बता दें कि पिछले दो हफ्तों में राजौरी और पूंछ जिलों में फैले पीर पंजाल क्षेत्र में ये तीसरा आतंकवादी हमला है.

अब ताजा जानकारी के अनुसार वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमले के बाद दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी गई है. सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में घेराबंदी की गई है. रविवार को दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है.आतंकियों की खोज के लिए ड्रोन व अन्य उपकरणों की भी मदद ली जा रही है.

Related Articles

Back to top button