इनकम टैक्स विभाग के कारनामे जारी, मीट कारोबारी के यहाँ एक हजार करोड़ कैश मिलने वाले दावे की ये है हकीकत

बरेली : इनकम टैक्स विभाग के कारनामे लगातार जारी है, कोर्ट से फटकार और एक अधिकारी के जेल जाने के बाद भी यह सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. और आए दिन कोई ना कोई कारनामा करते रहते है. अब इस विभाग ने एक और कारनामा करके इनकम टैक्स विभाग की छवि को खराब करने का काम किया है.

आपको बता दे कि बरेली में मीट व्यापारी के यहाँ छापेमारी के बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा कैश मिलने का दावा किया था. जिसके बारे में जो बात सामने निकलकर आ रही है वह हैरान करने वाली है दरअसल ये पैसा अकाउंट से निकला गया था. जोकि कैश किसानों को मिला था.

व्यापारी ने ये पैसा पशु खरीदने के लिए अकाउंट से निकला था क्योंकि किसानों को पशु के बदले पैसा देना होता है, किसान नगद पैसा लेकर पशु बेचते हैं.वहीं विभाग के अधिकारियों ने सुर्खियां बटोरने के लिए एक हजार करोड़ कैश पैसा मिलने का दावा कर सनसनी फैला दी. यह सब विभाग के सीनियर अफसरों के दबाव में गैर कानूनी कृत्य किया है.वही इनकम टैक्स के इन कारनामों की विभागीय या विजिलेंस जांच भी नही की जाती है.

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के ऐसे कृत्य सरकार और विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते है. इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारियों को कोर्ट से समय समय से फटकार पड़ती रहती है. इनकम टैक्स के एक बड़े अधिकारी को कुछ दिनों पहले कोर्ट ने सजा सुनाई थी.लेकिन अधिकारी है की सुधरने का नाम ही नहीं लेते है. नित नए कारनामे करते रहते है.

Related Articles

Back to top button