Cinema: विद्या बालन की फिल्म ‘जलसा’ का पहला पोस्टर आया सामने,18 को मूवी होगी रिलीज़

Bollywood Desk: विद्या बालन और शेफाली शाह की अपकमिंग फिल्म जलसा का पोस्टर आज जारी किया गया. फिल्म का पोस्टर टी सीरीज के एक सोशल मीडिया के हैंडल से जारी किया गया और लिखा गया की दो फाइनेस्ट एक्टर्स को देखकर काफी मज़ा आने वाला है.


शेफाली और विद्या बालन के फर्स्ट लुक से फिल्म के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि फिल्म में आखिर होने क्या वाला है. मिली जानकारी के अनुसार विद्या बालन इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नज़र आएंगी तो शेफाली शाह एक कूक के अवतार में.


फिल्म का पहला लुक सामने के आने के बाद से चाहने वालों की दिलचस्पी इस फिल्म को लेकर बढ़ गयी है. अब इस फिल्म का दर्शकों को बेहद इंतज़ार है.


फिल्म को अमेज़न प्राइम पे रिलीज़ किया जायेगा और इसकी तारीख भी निर्धारित कर दी गयी है. 18 मार्च से फिल्म अमेज़न पर स्ट्रीम की जाएगी.

फैंस के भी रिएक्शंस फिल्म के पोस्टर के रिलीज़ के साथ ही आने शुरू हो गए. चाहने वालों का कहना है कि लम्बे समय से हमने विद्या का इन्तेजार किया है फाइनली अब उनकी फिल्म आ रही है. किसी ने टी सीरीज के इस पोस्टर पर कमेंट पोस्ट करते हुए किसी ने लिखा कि – शेफाली शानदार अदाकारा है ह्यूमन सीरीज में भी एक्ट्रेस ने गजब किया था और दिल्ली क्राइम में भी उनका परफॉर्मेंस बेहतरीन था.

Related Articles

Back to top button