सामूहिक विवाह में शादी रचा रहा था दूल्हा, साला को देख मंडप छोड़ भागा, जानें क्या है पूरा मामला…

सामूहिक विवाह में साले को देख मंडप से भागा दूल्हा। दरसल, विवाह के कार्यक्रम में साले को देख कर शादी सुदा दूल्हा अपनी पोल खुलने के डर से मंडप छोड़ हुआ नो दो ग्यारह हो गया। छः साल पहले दूल्हे की जनपद औरैया के विधूना थानां क्षेत्र में हुई थी शादी,शादी के कुछ महीनों बाद दहेज की मांग को लेकर पत्नी मायके चली गई थी। दोनो का सिविल कोर्ट में दहेज प्रथा का चल रहा है मुकद्दमा। लड़की के भाई ने पुलिस को इस मामले में दी तहरीर।

बता दें की लड़की के भाई को किसी से जानकारी मिली कि उसका जीजा इटावा के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूसरी शादी रचा रहा है। दूल्हे की पत्नी साला सहित परिवार के लोग कार्यक्रम में पहुचने के बाद दूल्हे को पता चलते ही मंडप छोड़ कर हुआ फरार। वहीं लड़की के भाई की तरफ से दूल्हे के खिलाफ थाना सिविल लाइन में इस मामले की तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की कारी मांग। दोनो के परिवार फरार पति जनपद कन्नौज का रहने वाला वही पत्नी जनपद औरैया के विधूना थानां क्षेत्र के रहने वाले थे जिनकी छः वर्ष पूर्व दोनो की शादी हुई थी ।

दोनो की शादी छः वर्ष पूर्व 22 जनवरी 21017 में हुई थी,जिसमे लड़का पक्ष अंकुर जनपद कन्नौज के छिबरामऊ की पत्नी श्री देवी के साथ जनपद ओरिय्या के थानां विधूना कस्बेटर में हुई थी,शादी के कुछ महीने बाद दोनो अलग हो गए थे,जिसके बाद लडक़ी पक्ष की तरफ से सिविल कोर्ट में पति अंकुर के ऊपर दहेज प्रथा का आरोप लगाया जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button