
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुलकाबे में कल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वहीं अब ICC ने टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुलकाबे के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का एलान किया है। इस टीम में आईसीसी ने टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में से कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है।
लेकिन इन सब के बीच चौंकाने वाली बात यह है कि आईसीसी ने इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना है. आईसीसी ने 2021 टी 20 विश्व कप की मोस्ट वैल्युएबल टीम में जिन खिलाड़ियों को चुना है उसमें खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ी शामिल है जबकि इंग्लैड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी और पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के एक-एक खिलाड़ियों को ICC ने इस टीम में चुना है।