Entertainment: ” द कश्मीर फाइल” आज से सिनेमघरों में, कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी है कहानी

कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म " द कश्मीर फाइल" आज से सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. यह फिल्म 1990 में में कश्मीर से पलायन किये लोगों के ऊपर बनायी गयी है.

Bollywood Desk: कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ” द कश्मीर फाइल” आज से सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. यह फिल्म 1990 में में कश्मीर से पलायन किये लोगों के ऊपर बनायी गयी है. आज फिल्म की रिलीज़ डेट है और ये फिल्म प्रदर्शित हो रही है. ,’द ताशकंद फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्माता विवेक अग्निहोत्री कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक दिलचस्प फिल्म लेकर वापस आ गए हैं.

इस फिल्म में दर्शकों को उस समय कश्मीर में फैले आतंक और भयानक दहशत की एक झलक देखने को मिलेगी , ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म भावनाओं के एक रोलर कोस्टर पर ले जाती है जो कश्मीर में घटित दुखद घटनाओं को सामने लेकर आती है.


फिल्म में पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे अन्य प्रशंसित कलाकार हैं.
फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित की गई है और ज़ी स्टूडियोज,आईएएमबुद्धा तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तले तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है। फिल्म आज रिलीज़ हो रही है.

Related Articles

Back to top button