कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को STF ने आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस जफर हयात के करीबियों के घर पर लगातार दबिश दे रही थी. क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हुई थी जिसके बाद अब कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को STF ने आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि इससे पहले पुलिस ने कानपूर हिंसा के मास्टरमाइंड के नाम का पता लगा लिया था और बताया जा रहा है कि हयात जफर हाशमी के तार PFI से जुड़े हुए हैं। बता दे कि PFI एक विवादास्पद संगठन रहा है जिस पर कई राजनीतिक हत्याओं, बलपूर्वक धर्म परिवर्तन और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है।
वहीं शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में हुई हिंसक झड़प को लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हुई जिसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई।