मानसिक आरोग्यशाला की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न, मर्सी होम की भूमि का 15 दिन में कराया जाए सीमांकन

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने मर्सी होम की भूमि का 15 दिन में सीमांकन कराकर नगर निगम के माध्यम से बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्वालियर: संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने मर्सी होम की भूमि का 15 दिन में सीमांकन कराकर नगर निगम के माध्यम से बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला प्रबंध समिति की 59 बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में मानसिक आरोग्यशाला के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में एडीएम एच बी शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम आर के श्रीवास्तव, संचालक मानसिक आरोग्यशाला डॉ. लहारिया, क्षेत्रीय प्रबंधक स्वास्थ्य, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित लोक निर्माण विभाग और मानसिक आरोग्यशाला के चिकित्सकगण उपस्थित थे।

प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मानसिक आरोग्यशाला के भवन पर सोलर सिस्टम स्थापित किया जाए। इसके साथ ही मानसिक आरोग्यशाला में एनीथीसिया विशेषज्ञ की सेवाएँ लेने का निर्णय लिया गया। इथीकल कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया। मानसिक आरोग्यशाला की खुली भूमि पर बागवानी, फल एवं सब्जियों को उगाने हेतु निविदा आमंत्रित कर एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 5 लाख तक की सीमा में मानसिक आरोग्यशाला के भवन में मरम्मत कार्य कराए जाने का भी निर्णय लिया गया।

आरोग्यशाला में 400 बिस्तर बढ़ोत्तरी प्रस्ताव के संबंध में बताया गया कि मध्यप्रदेश बिल्डिंग डवलपमेंट कॉर्पोरशन के माध्यम से प्रथम चरण की डीपीआर तैयार कर ली गई है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV