रामनवमी शोभायात्रा में जो लोग शामिल थे उनसे पुलिस एक ही सवाल पूछ रही थी, क्यों आए हो?- पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर हिंसा होने की खबर मिली. इसको लेकर ममता बनर्जी पर भाजपा लगातार सवार उठा रही है. पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि रामनवमी के दौरान हिंसा, TMC की एक राजनीतिक साजिश है. यह पूर्व नियोजित था.

कोलकाता- पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर हिंसा होने की खबर मिली. इसको लेकर ममता बनर्जी पर भाजपा लगातार सवार उठा रही है. पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि रामनवमी के दौरान हिंसा, TMC की एक राजनीतिक साजिश है. यह पूर्व नियोजित था.

उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान तब तक कुछ नहीं हुआ जब तक पुलिस नहीं आई, pm बस्ती के पास एक माइक चल रहा था, पुलिस ने उसे डिस्कनेक्ट किया और वहां से चली गई. लोगों को लगता है यह एक सिग्नल था. क्योंकि इसके बाद ही रामनवमी जुलूस पर हमला शुरू हो गया.

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि रामनवमी के जुलूस में जो लोग भी शामिल थे उनसे पुलिस एक ही सवाल पूछ रही थी कि क्यों आए हो? ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सुकांता मजूमदार ने कहा कि अब क्या पुलिस और ममता बनर्जी यह तय करेंगी कि लोग रामनवमी के जुलूस में शामिल हों या न हों, जय श्री राम बोलें या न बोलें.

Related Articles

Back to top button