
यूपी में रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक के बाद एक पोस्टर इसको और धार देने में लगे हुए हैं। मंगलवार को एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा गया था की, ‘गर्व से कहो हम शूद्र है’। इस पोस्टर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया था। पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अपने नाम के आगे डॉक्टर शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया था।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 4, 2023
➡समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
➡सपा नेता पंडित अवधेश शुक्ला ने लगाया पोस्टर
➡गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं – अवधेश शुक्ला
➡लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है- अवधेश शुक्ला
➡हम रामचरितमानस का विरोध नहीं करते- शुक्ला।#Lucknow pic.twitter.com/Lny5Q0p6GH
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक और होर्डिंग लगाई गई थी। जिसको समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग पूनम मौर्या की तरफ से लगाया गया था। पूनम मौर्या की तरफ से लगी होर्डिंग में लिखा गया “अधम ते अधम अति नारी” अर्थात जो नीच से भी नीच है, स्त्रियां उनमें भी अत्यन्त अधम है धर्म ग्रन्थों की आड़ मे ताड़न का अपमान भारत की नारी नही सहेंगी। पोस्टर में लिखा गया थी कि “तुलसी दास तेरा ताड़ना बाण भीम की बेटियां नही सहेंगी।”
अब शनिवार को एक और पोस्टर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया है। जिसको सपा के पूर्व नेता पंडित अवधेश शुक्ला ने लगवाया है। पोस्टर में लिखा गया है कि गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है। पोस्टर में आगे लिखा गया है कि हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं हम उस चौपाई में लिखे गलत शब्दों का विरोध कर रहे हैं।