लखनऊ में आज खेला जायेगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच, दर्शकों के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की नई गाइडलाइन

राजधानी लखनऊ में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 जनवरी को खेला जायेगा। रविवार को होने वाले मैच के लिए मैच प्रेमियों में एक बेहद अलग सा ही जोश देखने को मिल रहा है। टिकट के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर लोग टिकट की खरीददारी कर रहे है। उम्मीद है की 50 हजार दर्शकों वाला इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचा खच भरा होगा।

रांची में 21 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच सम्मान बचाने का मौका है। टीम इंडिया के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला का मुअकबला है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को मिली थी शिकस्त। शाम 7 बजे से मैच शुरू हो जायेगा और स्टेडियम में प्रवेश शाम 4 बाजे से ही मिलना शुरू हो जायेग

वहीं मैच देखने वालों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की गाइडलाइन। इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन।

  1. केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा।
  2. समस्त दर्शको का स्टेडियम में प्रवेश सांय 4.00 बजे से होगा। अनुरोध है कि दर्शक अपना स्थान समय से ग्रहण कर लें।
  3. केवल वाहन पास धारको के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जायेगा।

4.इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।

  1. स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एच0सी0एल0 तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने वाहन पार्क करेंगे।
  2. शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
  3. दर्शकगण अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एच0सी0एल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलो पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
  4. दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शको को वहाँ उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुँचाया जायेगा।
  5. दर्शकों से अनुरोध है कि कृपया सार्वजनिक वाहनों से आने का कष्ट करें, क्योंकि पार्किंग क्षमता अत्यन्त सीमित है।

10 दर्शको से अनुरोध है कि अपने साथ कोई अग्नियास्त्र / ज्वलशील पदार्थ माचिस पान गुटका / पानी की बोतल / बैग आदि न लायें।

Related Articles

Back to top button