भारतीय टीम आज कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेंगी। बता दे कि इससे पहले गुरूवार को खेले गए पहले मुकाबले में डेविड मिलर और रस्सी वैन डेर डूसन के नाबाद अर्धशतकों ने दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई थी।
गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले टी 20 आई में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक का सबसे सफल लक्ष्य हासिल किया था। और मिलर और डूसन 64 और 75 रन बनाकर नाबाद रहे थे। और इस मैच में मिलर ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे जबकि डूसन ने 7 चौके और 5 छक्के मारे थे।
बता दे कि इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाये थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते ही इस टारगेट को हासिल कर लिया था। वहीं पहले मुकाबले में मिली हार के बाद आज के मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर सबकी निगाहें होगी। और देखने वाली बात यह होगी की आज जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जाता है कि नहीं।