बारिश से हालत बिगड़े, अलकनंदा और मंदाकनी का जलस्तर खतरे के निशान पर

रुद्रप्रयाग जिले मे पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की हालत बिगाड़ दिया है। एक तरफ यात्रा मार्ग जगह जगह बाधित चल रहे हैं। अलकनंदा और मंदाकनी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच चुका है।

रुद्रप्रयाग जिले मे पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की हालत बिगाड़ दिया है। एक तरफ यात्रा मार्ग जगह जगह बाधित चल रहे हैं। अलकनंदा और मंदाकनी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच चुका है। नदियाँ उफान पर होने से आम जनमानस को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

मौजूदा हालात यह है बद्रीनाथ हाईवे सिरोबागड मे लगातार बाधित हो रहा तो केदारनाथ हाईवे बासबाड़ा मे यात्रियों और स्थानीय मुसाफिरो के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। आज भी सुबह दोनो जगहो पर मार्ग बाधित हुआ जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगो को घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

Koo App
अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से राष्ट्रमंडल खेलों की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने पर #MirabaiChanu जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह आपके कठिन परिश्रम एवं खेल के प्रति एकाग्रता का प्रतिफल है। आपकी इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली उपलब्धि पर सभी राष्ट्रवासी गौरवान्वित हैं। #goldmedal #CommonwealthGames2022 Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 30 July 2022

अलकनंदा और मंदाकनी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच चुका है। ऐसे मे नदियों के किनारे रहे रहे लोगो को अलर्ट कर दिया है। वही सबसे खराब हालात ग्रामीण क्षेत्रों के है। जिले मे वर्तमान समय मे पन्द्रह से अधिक सड़के बन्द है और इसका असर लगभग पचास के करीब गांवो पर पड रहा है। गावो मे आवश्यक सेवाएं बाधित है तो बीमार लोगो और गर्भवती महिलो के लिए सबसे पड़ी परेशानिया झेलनी पड़ रही है। हालांकि मार्गो को खोलने का काम जारी है।

वही केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारु है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया की यात्रा सुचारु है , जहा पर मौसम में दिक्कते होती है वहाँ सुरक्षित स्थानों पर यात्रियों को रोक लिया जाता है और मौसम सामान्य होते आवागमन शुरू हो जाता है।

Related Articles

Back to top button