आरिफ के गम में सारस गुम, वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, अखिलेश ने सीएम पर कसा तंज

आरिफ का सारस रायबरेली के पक्षी विहार लापता है. वन विभाग की बड़ी लापरवाही इस मामले में साफ उजागर हुई है. अमेठी में आरिफ के घर से सारस को पक्षी विहार ले जाकर यूं ही छोड़ दिया गया. उसके बाद से सारस का पता नहीं चल रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है.

अमेठी- आरिफ का सारस रायबरेली के पक्षी विहार लापता है. वन विभाग की बड़ी लापरवाही इस मामले में साफ उजागर हुई है. अमेठी में आरिफ के घर से सारस को पक्षी विहार ले जाकर यूं ही छोड़ दिया गया. उसके बाद से सारस का पता नहीं चल रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है.

गुम सारस की तलाश जारी है. पिछले कुछ दिनों से मंडखा गांव निवासी आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही. चर्चा में आने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आरिफ और उनके मित्र सारस से मिलने उनके गांव पहुंचे थे.

चर्चा में आने के बाद वन विभाग की टीम सारस को अपने साथ समसपुर पक्षी विहार ले गई. लेकिन अब खबर आ रही है कि बुधवार सुबह समसपुर पक्षी विहार से आरिफ का सारस दूसरे सारस पक्षियों के साथ कहीं उड़ गया.

अभी वह आरिफ के घर नहीं पहुंचा है. फिलहाल वन विभाग की टीम सारस की तलाश में जुटी है. इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री जी चाहें तो लापता सारस का कोई नामकरण भी कर दें लेकिन उसे ढूँढकर उसकी जान ज़रूर बचाएं. वो सारस भी पूरे उप्र को वैसे ही प्रिय है, जैसे मुख्यमंत्री जी को गोलू.

Related Articles

Back to top button