सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा आज़म खान पर नए केस दर्ज होना क्या महज़ इत्तेफ़ाक़ ?

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए आजम खान को जमानत मिलने से पहले नए केस दर्ज होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील से पूछा कि आदम खान को एक मामले में जमानत मिलने के बाद दूसरा नया मामला दर्ज हो जाता है ऐसा क्यों हो रहा है एक के बाद एक 89 मामले आजम खान के ऊपर दर्ज हुए हैं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने जवाब देते हुए कहा कि यह धारणा गलत है कि आजम खान पर दर्ज हो रहे हैं सभी मामले गलत हैं हम इस मामले में हलफनामा दाखिल करेंगे सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 17 मई तक के लिए स्थगित हो गई।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऐ एस बोपन्ना की पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया कि आजम खान को ज़मानत मिलते ही एक और नया केस दर्ज होने का इत्तेफाक क्यों हो रहा है? यूपी सरकार के वकील ने कहा कि वह इस मामले में कोर्ट में हलफनामा दाख़िल करेंगे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को हलफनामा दाखिल करने का समय देते हुए मामले की सुनवाई आज टाल दी।

शत्रु संपत्ति के एक मामले में आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने से पहले आजम खान के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हो गया है। रामपुर कोर्ट 19 मई को मामले में सुनवाई करेगा। दरअसल, आजम खान पर रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर मानता प्राप्त करने के आरोप में नया मामला दर्ज हुआ है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आज़म खान के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

Related Articles

Back to top button