मेरठ एसएसपी के घर के सामने से दिनदहाड़े कटहल हुए चोरी, थानेदारी सुस्त, सीसीटीवी में कैद है चोर

कटहल की चोरी को लेकर एक दिलचस्प कहानी कुछ वक्त पहले सुनहरे पर्दे पर उतरी थी जिसे बेशुमार पसंद किया गया। ठीक ऐसी ही कटहल की एक चोरी मेरठ में हुई है। फर्क सिर्फ इतना है कि यह कटहल किसी विधायक के नहीं, शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज के थे और यह कॉलेज कानून-व्यवस्था का जिले में जिम्मा उठाने वाले पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के ठीक सामने मौजूद है। फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज वारदात को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

वारदात 22 जुलाई के दोपहर की है। एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने मौजूद मेरठ कॉलेज के हॉस्टल प्रांगण में अपनी मोटरसाइकिल को परिसर के बाहर छोड़कर तीन चोर हॉस्टल में दाखिल हुए और कई कटहल पेड़ों से तोड़कर चुरा ले गए। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले और बाद में परिसर की सुरक्षा में बनी हुई करीब 10 फीट ऊंची एक दीवार को पार किया।

इस दीवार पर सुरक्षा के दृष्टिगत कांच के नुकीले टुकड़े भी लगे हुये है। हॉस्टल परिसर से कई कटहल साथ लेकर आए चोरों ने सारे कटहलों को एक बोरे में रखा और फिर वह बोरा बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर रफूचक्कर हो गए।

पुलिस कप्तान के आवास के सामने दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात को लेकर कानून व्यवस्था कटघरे में खड़ी हो गई है। चोरी की पूरी वारदात हॉस्टल परिसर की बाउंड्रीवाल से सटी सड़क के पार लगे एक ऑफिस के सीसीटीवी में कैद हुई है। घटनाक्रम कुछ इस तरह है कि तीन युवक चेहरे पर बिना किसी नकाब के हॉस्टल के सामने आइसीआइसीआइ बैंक के सामने पहुंचे और अपनी बाइक खड़ी करके हॉस्टल परिसर में लगे कटहल के पेड़ों से कटहल चुराने की प्लानिंग करने लगे।

चोरों ने पहले बाउंड्रीवाल के पास खड़े होकर रेकी की और फिर मेरठ कॉलेज के आवासीय एरिया में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। वह बाहर लौटे और अपनी मोटरसाइकिल को बैंक की पार्किंग से हटाकर हॉस्टल की बाउंड्रीवाल के किनारे खड़ा किया। फिर दो चोर बाउंड्रीवाल को फांदकर हॉस्टल के अंदर दाखिल हो गए। हॉस्टल परिसर में लगे कटहल के पेड़ों से उन्होंने कई कटहल तोड़े और उनको बाहर लेकर आ गए।

यहां सीसीटीवी कैमरे में तीनों चोरों के चेहरे एकदम स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। मोटरसाइकिल की सुरक्षा कर रहे चोर ने एक प्लास्टिक का बोरा खोला और फिर बाकी दो चोरों ने एक-एक करके पांच कटहल बोरे के अंदर डाल दिए। बेहद सधे हुए अंदाज में बहुत धैर्य से चोरों ने कटहल का बोरा मोटरसाइकिल पर रखा और फिर तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट स्पष्ट देखी जा सकती है।

मेरठ कॉलेज में हॉस्टल्स की सुरक्षा व्यवस्था और देखभाल करने वाले सुपरवाइजर जयवीर सिंह ने पूरी घटना की जानकारी मिलने पर कॉलेज प्राचार्य को लिखित में अवगत कराया। कॉलेज प्राचार्य ने लालकुर्ती थाना प्रभारी को यह चिट्ठी फॉरवर्ड करते हुए अपनी संस्तुति में लिखा है कि वारदात के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करके आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

मेरठ के लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी और कॉलेज से तहरीर मिलने की पुष्टि की। जब उनसे कार्रवाई के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी घटना नहीं है। अभी देख रहे हैं कि क्या घटना हुई है। थानेदार का यह बयान उस वक्त था जब कॉलेज सुपरवाइजर ने थाने को दी गई चिट्ठी के साथ सीसीटीवी की स्पष्ट वीडियो भी थानेदार को मुहैया कराई है।

लालकुर्ती के थानेदार नरेश कुमार भले ही इस मामले को मामूली वारदात मानकर ठंडे बस्ते में डाले हुए हो लेकिन जिले के पुलिस कप्तान के सरकारी आवास के सामने दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से थाना पुलिस की पेट्रोलिंग और शहर के वीवीआईपी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गंभीरता पर प्रश्न चिह्न लग गया है।

Related Articles

Back to top button