
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है जिसके के लिए सभी 16 टीमे फाइनल हो गई है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर टीम स्थान पक्का करने के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के पहले सेमीफाइनल में कल जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हरा कर क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बना ली।
वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका को सात विकेट से हराकर क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई। और कल जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह पक्की कर ल
।

आपको बता दे कि जो टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने वाली है। उनमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ये टीम शामिल है। बताते चले की भारत अपना पहला मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
