Health: ठंड आते ही दस्तक देतीं हैं ये बीमारियां, नहीं रखा ध्यान तो पड़ेंगे बीमार

ठंड का दिन आने मे कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है. देश के कुछ क्षेत्रों में अक्टूबर में ही सुबह शाम का ठंड का अहसास हो रहा है. लेकिन बदलते मौसम के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Desk: ठंड का दिन आने मे कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है. देश के कुछ क्षेत्रों में अक्टूबर में ही सुबह शाम का ठंड का अहसास हो रहा है. लेकिन बदलते मौसम के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. चुकि मौसम बदल रहा है साथ में गर्मी ठंड का एहसास एक साथ हो रहा है. ऐसे मे खुद को किसी भी प्रकार की बीमारी बचने में चुनौती हो सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि वो कौन कौन सी समस्याएं हैं जो इस मौसम में दस्तक देतें हैं जिससे सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो तमाम दिक्कतों से बचा जा सकता है. आईए हम आपको बताते है कि वो कौन सी समस्याएं है जो ठंड आने के साथ ही शुरु हो जाती है.

कानों में इंफेक्शन

ठंड की शुरुआत होते ही देखा जाता है कि कई लोगों के कानों में खुजली होने लगती है. दरअसल जानकारों की मानें तो ये मामूली इंफेक्शन के कारण होता है. संभव है कि ये इंफेक्शन का समय पर इलाज न किया जाए तो समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में सावधानी बरतने के साथ डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. वही कभी कभी देखा गया है कि समस्या लंबे समय तक चल सकती है ऐसे में नियमित उपचार के बाद दिए गए प्रिकॉशन लेने चाहिए.

सर्दी जुकाम

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम एक आम बीमारी है, जैसे ही मौसम बदलता है कई लोग इलके जद मे आने लगते है. वही आमतौर देखा जाता है कि ठंड आने से पहले और गर्मी जानें के दौरान इस समस्या से जूझना पड़ता है. हालांकि ये आम बीमारी है लेकिन कई लोग इससे काफी समय तक परेशान होते है. सर्दी जुकाम से यदि आप भी परेशान है तो नियमित दवाओं का सेवन करें साथ ही डॉक्टर से परामर्श लें. वही कई बार देखा गया है कि सर्दी जुकाम अपने से भी कुछ समय बाद ठीक हो जाता है.

बुखार

बदलते मौसम में बुखार होना एक आम बात है. देखा जाता है कि जैसे ही थोड़ा मौसम बदलता है कई लोगों को बुखार से जुझना पड़ता है. दरअसल ये आम बात है. मौसम में आए उतार चढ़ाव के कारण हमारा शरीर उस प्रकार के माहौल मे ढलने में थोड़ा वक्त लेता है. ऐसे में संभव है कि आप थोड़ा ध्यान बदलते मौसम पर दीजिए और खुद का ध्यान रखिए. सामान्य दवाओं से भी ये बुखार चला जाता है लेकिन लंबे समय तक कोई व्यक्ति यदि हुखार से जूझ रहा है तो उसे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.

Related Articles

Back to top button