
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी समय से आउट ऑफ फार्म चल रहें गरुवार को भी लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में वह सिर्फ 16 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान टीम के कप्तान बावर आजम ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया
बावर आजम ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह विराट के साथ खड़े है। और लिखा, यह भी गुजर जाएगा। मजबूत रहो। वहीं इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर ने भी विराट कोहली का समर्थन किया और कहा कि कोहली भी एक इंसान है और उनके बल्ले से कभी भी रन निकल सकते है।
वही जब एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को मंदी के दौर में अपने कोच, कप्तान और बाकी स्टाफ से आश्वासन की जरूरत है या फिर उसे अकेला छोड़ देना बेहतर है। प्रश्न पूरा होने के बाद, रोहित ने पिछले पीसी की तरह, कोहली पर अपनी, टीम और प्रबंधन के विश्वास को दोहराया, कहा कि विराट को चिंता करने या किसी भी चीज़ से डरने की ज़रूरत नहीं है।