दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2, 45,525 नए मामले सामने आये है।
इस दौरान 84,825 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि इसी दौरान 379 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 11,17,531 हो गई है। आपको बता दे कि देश में आज कल से 52,697 ज़्यादा मामले आए है । वही देश में कोरोना से अब तक कुल 4,85,034 मौत हुई है।
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में (46723) कोरोना केस मिले है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में (27561) बंगाल में (22155), कर्नाटक में (21390), तमिलनाडु में (17934), गुजरात में (9941), जम्मू कश्मीर में (1695) गोवा में (3119) और पंजाब में 6481 कोरोना नए केस मिले है।