सर्जरी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी हो सकता है IPL और WTC से बाहर…

WTC सीरीज के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की वजह से WTC के फाइनल से पहले 5 महीने के लिए भारतीय टीम और आईपीएल से बाहर बैठना पड़ेगा।


दरअसल अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें जाँच के लिए भेजा गया था। अब श्रेयश अय्यर को मुंबई के एक अस्पताल में रख गया है जहां डॉक्टरों की टीम ने तीसरी बार चेकअप के बाद उन्हें सर्जरी की सलाह दी है।


सूत्रों की माने तो श्रेयस अय्यर अपनी सर्जरी लंदन में करवाना चाहते है जबकि बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है की श्रेयस अय्यर को कम से कम 5 महीने के लिए टीम से बाहर रखा जा सकता हैं। इसका मतलब यह है की आने वाले आईपीएल सीजन में और WTC के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर मौजूद नहीं रहेंगे।

ऐसे में सबसे बड़ा झटका आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को भी लगा है। बता दे की श्रेयस अय्यर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी है इसलिए इस टीम के चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती है की श्रेयस की जगह किसको टीम में रखा जायेगा और टीम की कप्तानी किसको दी जाएगी।


बता दें कि मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की यह चोट बार-बार उभर रही है. इससे पहले दिसंबर 2022 के बांग्लादेश दौरे पर भी श्रेयस को इसी समस्या से गुजरना पड़ा था. तब श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button