संगम की रेती पर इस बार माघ मेला होगा ख़ास, श्रद्धालुओं को मिलेंगी तमाम सुविधाएं !

संगम की रेती पर लगने वाला माघ मेला इस बार कई मायनों में ख़ास होगा. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए तमाम सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

Prayagraj Magh Mela 2024 : संगम की रेती पर लगने वाला माघ मेला इस बार कई मायनों में ख़ास होगा. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए तमाम सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में रेलवे भी इसमें पीछे नहीं रहने वाला है. माघ मेले में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ रेलवे की जीआरपी पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा. जीआरपी प्रयागराज के जंक्शन पर श्रद्धालुओं का सहयोग करते हुए दिखाई देगी. श्रद्धालुओं को मार्ग प्रशस्त कराने से लेकर उन्हें टिकट से लेकर ट्रेनों की जानकारी साझा करते हुए जीआरपी के जवान इस बार दिखाई देंगे.

इसके लिए जीआरपी के जवानों को बकायदा ट्रेंड भी किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी के जवानों को माघ मेला 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार का पाठ पढ़ाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को जंक्शन पर किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी जीआरपी के जवानों को ख्याल रखने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. दरअसल संगम तट पर 14 जनवरी मकर संक्रांति स्नान पर्व से माघ मेले की शुरुआत हो रहा है, जो 8 मार्च को महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक चलेगा. इस दौरान देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों का सफर करके संगम स्नान के लिए आते हैं.

यूं तो हर बार रेलवे श्रद्धालुओं को सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करता है. लेकिन इस बार प्रयागराज और एनसीआर से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर तैनात पुलिस मित्रवत व्यवहार के साथ ही श्रद्धालुओं का सहयोग करती हुई दिखाई देगी. जीआरपी के एसपी ने बताया कि माघ मेला 2024 को खास बनाने के लिए पुलिस महकमा जुटा हुआ है, इसी कड़ी में प्रयागराज जंक्शन पर तैनात होने वाले जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि ट्रेनों का सफर करके संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत और असुविधा न हो.

Reporter : Dhirendra Dwivedi Prayagraj

Related Articles

Back to top button