शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में तमिलनाडु के समाजवादी नेता बी.आर. दामोदरन से मुलाकात की. दामोदरन तमिलनाडु समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बी.आर. दामोदरन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
लखनऊ पहुंचे तमिलनाडु समाजवादी पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट बी.आर. दामोदरन के साथ एन.बी. रोहित कुमार, अन्बालगन, वी. सेंथिल मलारावन और आर. वेंकटेश समेत तमिलनाडु समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बी.आर. दामोदरन के अलावा पी. वरदराज, आर. थिरूनावोक्का रासू, एस.बी. संतोष कुमार, बी. श्रीधर और के.डी. बाबू को भी सम्मानित किया.
बता दें कि 2024 केंद्रीय चुनाव को लेकर सपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी हाल ही में पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सपा अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया था कि फिलहाल उनका ध्यान संगठन को मजबूत करने में है, लिहाजा बी.आर. दामोदरन से सपा प्रमुख की भेंट इन मायनों में भी बेहद अहम मानी जा रही है.