मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 15 दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी बैग में मिले एक पत्र से मिली है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।
किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के अनुसार उनके घर के बाहर एक बैग में धमकि भरा पत्र मिला है। जिसमें पीआईएल दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी सलमान सिद्दीकी ने भेजा है।
इसके बाद आलमबाग पुलिस सक्रिय हो गई है। देवेंद्र तिवारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है।