Tiger3 Box Office Collection : टाइगर-3 की बंपर कमाई जारी, दो दिन में ही कमा डाले 100 करोड़ से ज्यादा

टाइगर-3 की कमाई अपनी रफ्तार जारी है. सलमान और कैटरीना के फैंस को उनकी ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिकॉर्ड झंडे गाड़ने की तैयारी में है.

मनोरंजन डेस्क : टाइगर-3 की कमाई अपनी रफ्तार जारी है. सलमान और कैटरीना के फैंस को उनकी ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिकॉर्ड झंडे गाड़ने की तैयारी में है.

दीपावली के त्योहार के बीच फिल्म टाइगर-3 जबरदस्त कमाई करने में लगी हुई है. टाइगर-3 ने अपने दूसरे दिन में ताबड़तोड़ कमाई की.टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की. इसी के 2 दिन में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार यानी 102 करोड़ के करीब हो गई है.

बता दें कि फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में कमाई अच्छी कर रही है. और यहीं तीनों भाषाओं को मिलाकर 57.50 करोड़ का कलेक्शन करने में टाइगर-3 कामयाब हो गई है.

जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि टाइगर-3 सलमान खान की फिल्म टाइगर और टाइगर जिंदा है की तीसरी किस्त है. इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है, जिसका बजट 300 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आए हैं.

Related Articles

Back to top button