मनोरंजन डेस्क : टाइगर-3 की कमाई अपनी रफ्तार जारी है. सलमान और कैटरीना के फैंस को उनकी ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिकॉर्ड झंडे गाड़ने की तैयारी में है.
दीपावली के त्योहार के बीच फिल्म टाइगर-3 जबरदस्त कमाई करने में लगी हुई है. टाइगर-3 ने अपने दूसरे दिन में ताबड़तोड़ कमाई की.टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की. इसी के 2 दिन में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार यानी 102 करोड़ के करीब हो गई है.
TIGER HITS CENTURY IN 2 DAYS… #Tiger3 hits the ball out of the park on Day 2 [Mon]… The *2-day* total now crosses ₹ 100 cr mark, it’s the third #Hindi film [in 2023] to hit century in 2 days / 48 hours: #Pathaan [Jan], #Jawan [Sept] and now #Tiger3 [Nov].#Tiger3 went on an… pic.twitter.com/pWbQCAEVUy
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2023
बता दें कि फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में कमाई अच्छी कर रही है. और यहीं तीनों भाषाओं को मिलाकर 57.50 करोड़ का कलेक्शन करने में टाइगर-3 कामयाब हो गई है.
जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि टाइगर-3 सलमान खान की फिल्म टाइगर और टाइगर जिंदा है की तीसरी किस्त है. इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है, जिसका बजट 300 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आए हैं.