काला सूट पहने अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक जारी किया। अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए ट्रैक में, ‘लुका छुपी’ अभिनेता के डांस मूव्स में माइकल जैक्सन की तरह का लुक है, जिसमें सेमी मून वॉकिंग और टैप डांसिंग है।
बता दे कि इस गाने को नीरज श्रीधर ने गाया है, तनिष्क बागची ने इसे रीक्रिएट किया है और बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। डांस नंबर जारी होने से पहले, अभिनेता ने टाइटल ट्रैक में अपने लुक की एक झलक भी साझा की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: “एक घंटे में रिलीज”
बता दे कि भूल भुलैया 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, ‘भूल भुलैया 2’ अभिनेता अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है। वहीं भूल भुलैया 2 का टीज़र 14 अप्रैल को रिलीज़ कर दिया गया था। 53 सेकंड के टीज़र में मंजुलिका की एक झलक देखने को मिली थी।