उत्तर प्रदेश T 20 लीग में आज काशी रुद्रा और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होने वाला है। बता दें कि मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना है। दोनों ही टीमों की तरफ से तैयारी पूरी है आज शाम की भिड़ंत में ये तय हो जाएगा कि आज का दिन कौन सी टीम का है। कल शाम का मुकाबला भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ था। वहीं खबर ये भी है कि आज सुबह का मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था। फिलहाल बारिश रुक गई है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम के मुकाबले में ऐसी कोई समस्या नहीं होगी। बता दें कि इस सीजन में खेल रहीं सभी छह टीमें ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज के बाद, शीर्ष चार टीमें यूपी टी20 लीग 2024 के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। नॉकआउट का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग IPL की ही तरह है। ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें ‘क्वालीफायर 1’ में खेलेंगी- जिसकी विजेता टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ‘एलिमिनेटर’ में खेलेंगी। क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम ‘क्वालीफायर 2’ में भिड़ेंगी।
1 minute read