कल अमेठी-रायबरेली में नामांकन का आखिरी दिन, प्रदेश की इस सीट से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव!

कल प्रियंका,राहुल,सोनिया रायबरेली जाएंगे. कल ही तीनों नेता अमेठी भी जाएंगे.कल अमेठी-रायबरेली में नामांकन का आखिरी दिन है.

दिल्ली- लोकसभा चुनाव की जंग में उत्तर प्रदेश की दो सीटें….कांग्रेस ने अपने दबदबे वाली जगह पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.सभी की नजरें अमेठी-रायबरेली सीट पर ही टिकी हुई है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे.कल राहुल गांधी नामांकन दाखिल करेंगे.

कहा जा रहा है कि खरगे, सोनिया के हस्तक्षेप के बाद तैयार हुए है.कल प्रियंका,राहुल,सोनिया रायबरेली जाएंगे. कल ही तीनों नेता अमेठी भी जाएंगे.कल अमेठी-रायबरेली में नामांकन का आखिरी दिन है.

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. राजीव गांधी के निधन के बाद पहली बार साल 1991 में इस सीट से गांधी परिवार के बाहर के सदस्य ने चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सतीश शर्मा ने जीत हासिल की थी.

इसके बाद फिर साल 1998 में सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा और फिर साल 2004 में राहुल गांधी ने इसी लोकसभा सीट से अपनी सियासी पारी का आगाज किया और साल 2019 तक इस क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व करते रहे. हालांकि साल 2019 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने 55,000 मतों से हराया था.

अब 2024 का चुनाव है और अगर अमेठी सीट से राहुल चुनावी मैदान होंगे. तो मुकाबला देखने लायक रहेगा.

Related Articles

Back to top button