दुखद : सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों ने गंवाई जान, रक्षामंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख

जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन शुक्रवार सुबह उत्तरी सिक्किम स्थित चटन से थंगू की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान ये दुखद हादसा हो गया. भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि जेमा के रास्ते में, एक तेज मोड़ पर बातचीत करते समय वाहन एक ढलान पर फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा.

गुरूवार को पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम से एक दुखद खबर सामने आई. यहां सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में जवान भरे हुए थे और उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे 3 जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO’s) और 13 सैनिकों सहित 16 जवानों ने अपनी जान गंवा दी.

जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन शुक्रवार सुबह उत्तरी सिक्किम स्थित चटन से थंगू की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान ये दुखद हादसा हो गया. भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि जेमा के रास्ते में, एक तेज मोड़ पर बातचीत करते समय वाहन एक ढलान पर फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा.

सेना ने बयान में आगे कहा कि इस दुर्घटना में चार सैनिक घायल हो गए, जिन्हें हवाई मार्ग से निकाला गया. वहीं हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय की गहराइयों से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना.” रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुर्घटना में घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.”

Related Articles

Back to top button