
शादी इंसान की ज़िन्दगी का सबसे ख़ास पल होता है। हर व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी में आने वाले इस खूबसूरत पल के लिए उत्साहित रहता है। व्यक्ति जितना उत्साहित अपनी शादी के लिए रहता है उससे भी कहीं ज्यादा उत्साह उसके अंदर अपने हनीमून के लिए रहता है। लेकिन एक कपल के लिए उनका हनीमून काल बन गया। दरअसल, गोल्फ बग्गी पर सवार होकर एक आईलैंड की सैर कर रहे थे। पति ने यू-टर्न लेने के लिए गाड़ी को मोड़ा और वह पलट गई और पत्नी की मौत हो गई।

बता दें, कपल अपने ड्रीम हॉलिडे पर गए हुए थे। 29 साल की मारिना मोर्गन, अपने पति रॉबी के साथ थी। इसी दौरान उनकी बग्गी पलट गई। रॉबी खुद इसे चला रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं हुआ। जबकि इस घटना में उनकी पत्नी की मौत हो गई। मामला आस्ट्रेलिया का है। क्वींसलैंड के हैमिल्टन आइलैंड के व्हिट्संडे बाउलेवार्ड पर यह घटना हुई।
डॉक्टरो ने मारिना को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नही हो पाए। उन लोगों ने महिला 35 मिनट तक CPR दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सिडनी के रहनेवाले इस कपल की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस इंस्पेक्टर एंथोनी कोवान ने कहा कि यह बहुत दुखद दुर्घटना है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खतरनाक ड्राइविंग या शराब के नशे में होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।