Bollywood Desk: विद्या बालन और सेफली शाह की अपकमिंग फिल्म जलसा का पोस्टर कुछ दिन पहले ही सामने आया था अब इसका आज ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया. ट्रेलर के रिलीज़ होते ही इसे काफी व्यूज मिल रहें हैं. फिल्म में विद्या एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं तो वही सेफली शाह एक मां का किरदार निभा रही हैं जो एक सीक्रेट छिपा रही हैं.
ट्रेलर में ही विद्या और शेफाली की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. ट्रेलर में एक टैगलाइन है एक सच जो सबका सीक्रेट बन जाए. फिल्म को पहले सिनेमा घरों में रिलीज़ करने की तैयारी थी लेकिन अब कविड के कारण इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों में बेहद उत्साह है. विद्या बालन के फैंस को लम्बे समय से विद्या की फिल्मो का इंतज़ार था. फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से अब इसका ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ तब से इस फिल्म का इंतज़ार लोग का रहें हैं.
यहां देखे ट्रेलर-
सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह, मानव कौल, इकबाल खाव, श्रीकांत मोहन यादव, शाफीन पटेल भी हैं. फिल्म को अमेज़न प्राइम पे रिलीज़ किया जायेगा और इसकी तारीख भी निर्धारित कर दी गयी है. 18 मार्च से फिल्म अमेज़न पर स्ट्रीम की जाएगी. फैंस के भी रिएक्शंस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ के साथ ही आने शुरू हो गए. चाहने वालों का कहना है कि लम्बे समय से हमने विद्या का इन्तेजार किया है फाइनली अब उनकी फिल्म आ रही है.